आप अपने मोटोरोला डिवाइस के एप को छुपा सकते हैं और आप उसमे पासवर्ड भी लगा सकते हैं । ताकि कोई भी आपके द्वारा छुपाये हुए एप को चला न सके । तो चलिए सीख लीजिए आप किस तरह से अपने मोटोरोला मोबाईल के apps को छुपा सकते हैं ।
कैसे Motorola मोबाईल मे apps को Hide करें
- सबसे पहले अपने मोबाईल मे motorola secure एप को playstore से डाउनलोड व इंस्टॉल करें ।
- अब एप को खोले और secure folder मे क्लिक कर दें ।
- अब पासवर्ड बनाए और जिस भी apps को छुपाना है उस apps को select कर दें ।
- अब आप बाहर वाले अप्प्स को uninstall कर सकते हैं । क्यों की आपने जो app को hide किया हुआ है वह motorola secure वाले एप मे save किया जा चुका है ।
विडिओ देखें
इस तरह से आप Motorola मोबाईल मे apps को Hide कर सकते है ।