Altered content
जब आप अपने वीडियो में किसी तरह का AI द्वारा बनाया हुआ फोटो, वीडियो, या audio को अपने वीडियो में उपयोग करते है या AI से वीडियो बनाते है उसे altered content कहते है।
YOUTUBE के Altered ऑप्शन में Yes या No कब करे
अगर आपने अपने वीडियो में AI से GENERATED कोई भी फोटो को, वीडियो को या आवाज का उपयोग अपने वीडियो में करते है तब आपको YES पर टिक करना होगा।
और यदि आपने AI से बनाया हुआ फोटो, वीडियो, ऑडियो का उपयोग अपने वीडियो में नही किया है तब आप No कर सकते है।
अगर कुछ भी न करे तब
अगर आपने अपने वीडियो में AI से बना हुआ कुछ भी अपने वीडियो में उपयोग करते हैं और आप YES नही करते तो आपका चैनल बंद हो सकता है या strike आ सकता है।