डॉल्बी एट्मॉस एक तरह का ऑडियो टेक्नोलॉजी होता है जिसके द्वारा हम किसी भी गाने या फिर म्यूजिक को बेहतरीन तरीके से सुन सकते हैं।
जब हम अपने आगे पीछे दाएं ऊपर नीचे स्पीकर रख देंगे और वह डिवाइस डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता होगा तो बजने वाला म्यूजिक या गाना चारों ओर लगेगा कि सराउंड हो रहा है इस तरह से गाना या म्यूजिक बजेगा।