आपके इंस्टाग्राम रील्स को कोई भी अपने स्टोरी मे ना लगा पाए और न कोई कोई उसे डाउनलोड कर पाए तो ऐसे मे आपको दो settings को बंद करना पड़ेगा । ऐसा करने से आपकी reels से Add to story और Download का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा ।
Add to story और Download का ऑप्शन कैसे हटाए
- सबसे पहले Instagram एप को खोलें और अपने profile मे जाएँ ।
- अब तीन लाइन वाले ऑप्शन मे क्लिक कर दें ।
- अब sharing and remix वाले ऑप्शन मे क्लिक कर दें ।
- अब allow post and reels to sharing वाले ऑप्शन और नीचे जा कर allow to download reels इस दोनों ऑप्शन को बंद कर दें ।
विडिओ देखें
ऐसा करने से आपके रील्स को कोई भी अपने स्टोरी मे न लगा सकेगा और न ही कोई डाउनलोड कर पाएगा ।
note :- अगर आप instagram मे famous होन चाहते हैं तो इन दोनों ऑप्शन को बंद न करें । अगर आप इसे बंद कर देंगे तो आपके रील्स कोई डाउनलोड और न ही कही share कर पाएगा । जिससे थोड़ा मुश्किल हो सकता है आपको IG मे प्रसिद्ध होना ।