MainLogo

Find and Replacement का ऑप्शन WordPress मे कैसे पाए ?

अगर आपको किसी पोस्ट को लिखते है और आपको Find and Replacement का ऑप्शन writing मोड मे चाहिए तो आपको एक सिम्पल स plugin का उपयोग करना होगा । उससे आप काफी सारे उपयोगी टूल्स को फ्री मे उपयोग कर सकते हैं ।

Plugin Advanced Editor Tools जिसको Automattic द्वारा पब्लिश किया गया है ।

आप इस plugin को इंस्टॉल करने के लिए एक साधारण स्टेप्स को फॉलो करें

  1. Dashboard मे लॉगिन करने के बाद plugins मे क्लिक करें ।
  2. अब Add new plugins मे क्लिक कर के Advanced Editor Tools सर्च करें और इंस्टॉल कर लें ।
  3. अब Activate करें और settings मे क्लिक कर के जो भी टूल को अपने writing मोड मे चाहिए उसे सिलेक्ट कर लें ।

इस तरह से आप writing मोड मे Find and Replacement का ऑप्शन पा सकते हैं ।