MainLogo

Dolby Atmos क्या है?

डॉल्बी एट्मॉस एक तरह का ऑडियो टेक्नोलॉजी होता है जिसके द्वारा हम किसी भी गाने या फिर म्यूजिक को बेहतरीन तरीके से सुन सकते हैं।

3D audio setup

जब हम अपने आगे पीछे दाएं ऊपर नीचे स्पीकर रख देंगे और वह डिवाइस डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता होगा तो बजने वाला म्यूजिक या गाना चारों ओर लगेगा कि सराउंड हो रहा है इस तरह से गाना या म्यूजिक बजेगा।