MainLogo

Chilari Kalaa मे बारिश न होने के कारण नहीं हो रही धान की खेती !

Chilari Kalaa मे बारिश न होने के कारण नहीं हो रही धान की खेती । किसानों पे हो रहा मुश्किल समय

Sidhi – जिला सीधी के अंतर्गत आने वाला चिलरी नामक गाव है जहा पे आज के समय मे तेज गर्मी तो पड़ती है पर बारिश नाम मात्र के लिए ही हो रही है । चिलरी कला के निवासियों का कहना है की गाँव मे खेती लायक बारिश नहीं हो पा रही है जिससे की धान की खेती करना मुश्किल हो गया है । कई स्थानों पर तो बारिश हो ही नहीं रही है जिससे कारण धान की बेहन का रोपण नहीं किया जा सकता ।

ऐसी स्थति मे जिन लोगों के बार बोरवेल की सुविधा है वो आसानी से खेती कर सकता है मगर जो लोग प्राकृतिक पर निर्भर है वो बिना बारिश के खेती नहीं कर सकता है ।